सुपौल। बथनाहा एसएसबी 56वीं बटालियन ने कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के नेतृत्व में बीओपी घूरना की स्पेशल क्यूआरटी टीम के साथ मिलकर भीमपुर थाना क्षेत्र के ठूठी पंचायत स्थित वार्ड नंबर 09 के मेहता टोला में एक घर पर छापा मारकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं, कोडीन युक्त कफ सिरप और गंजा बरामद किया। इस कार्रवाई में अवैध कारोबार में लिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया गया, जबकि मुख्य आरोपी रमेश मेहता फरार हो गया।
मंगलवार को एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी कि रमेश मेहता के घर में बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं का भंडारण किया गया है। सूचना मिलते ही एसएसबी 56वीं बटालियन ने एक विशेष टीम गठित कर दो दर्जन से अधिक जवानों के साथ अभियान चलाया।
करीब दो घंटे चली तलाशी के दौरान 3498 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप, 900 ग्राम गंजा, 399 नशीले इंजेक्शन, 500 नाइट्रोसम टेबलेट, 464 टर्मडोल हाइड्रोक्लोराइड कैप्सूल, 8088 डाइक्लोरमाइन हाइड्रोक्लोराइड टर्माडोल कैप्सूल सहित अन्य नशीली दवाएं बरामद की गईं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत 20 लाख से अधिक आंकी जा रही है।
एसएसबी की टीम ने मौके से कारोबारी रमेश मेहता की पत्नी अनीता कुमारी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि रमेश मेहता पुलिस कार्रवाई के दौरान फरार हो गया। एसएसबी ने भीमपुर थाना पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।
एसएसबी की इस बड़ी कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में चर्चा है कि जब एसएसबी को इतनी बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं मिल सकती हैं, तो भीमपुर थाना पुलिस को इस अवैध कारोबार की भनक तक क्यों नहीं लगी? पुलिस की लापरवाही पर कई सवाल उठ रहे हैं।
इस अभियान में एसएसबी के चनिया राम, सुबोध कुमार सिंह, राजीव कुमार, अनुराग कुमार सिंह, अविनाश कुमार सिंह, बच्चू सिंह, अमरकांत कुमार, हरि शंकर रावत, केशव कुमार सिंह, सुभाष सिंह, मनीष कुमार, विक्रम सिंह, सरोज, कोमल कुमारी, रत्ना देवनाथ, रितु कुमारी, अंकित चौधरी, अश्वनी कुमार, राम निवास, अशोक कुमार निठारवाल, विमल, स्वराज, राजू, सिद्धावधा, आयुष प्रिया, मुकेश मीना, राजेश मल्लिक सहित अन्य जवान शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं