सुपौल। नगर पंचायत निर्मली के दस लाख चौक स्थित चैती दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को चैती दुर्गा पूजा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अरविंद कुमार सिंह ने की, जिसमें पूजा समिति का पुनर्गठन किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से गोविंद कुमार को पूजा समिति का अध्यक्ष, मुरली कुमार को उपाध्यक्ष, सोल्जर कुमार को सचिव और मोहित कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही, समिति द्वारा पिछले वर्ष के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया।
आगामी चैती दुर्गा पूजा की तैयारियों, आयोजन एवं व्यवस्थाओं को लेकर गहन चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि पूजा के दौरान विधि-विधान से आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा और भक्तों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे। बैठक में शत्रुघ्न साह, मनोज राम, सचिन कुमार, सागर कुमार, संजय पासवान, प्रदीप कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं