Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़ रेलवे स्टेशन पर बुनियादी सुविधाओं का है अभाव, यात्रियों को हो रही भारी परेशानी



सुपौल। सरायगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की कमी के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन पर पेयजल, शौचालय, यात्री शेड और प्रतीक्षालय जैसी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है, जिससे सफर करने वाले यात्रियों, खासकर महिलाओं, बुजुर्गों और छोटे बच्चों को अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

सरायगढ़ रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक ट्रेनें सुपौल, सहरसा, पटना, दिल्ली और जोगबनी सहित अन्य स्थानों के लिए गुजरती हैं। हजारों यात्री इस स्टेशन से यात्रा करते हैं, लेकिन सुविधाओं की कमी के कारण उन्हें काफी दिक्कतें हो रही हैं।

गर्मी के मौसम में यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी पेयजल की हो रही है। कई यात्री पानी के अभाव में इधर-उधर भटकते नजर आए। वहीं, शौचालयों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। गंदगी का अंबार लगा हुआ है, और कई शौचालय संचालित ही नहीं हो रहे हैं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है।

रेलवे स्टेशन पर बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों के नेताओं ने नाराजगी जताई है। प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, जिला परिषद सदस्य गौतम कुमार, मुखिया विजय यादव, जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, भाजपा नेता विजय कुमार सिंह, सुशील कुमार मोदी, राजद नेता मोहन यादव, कांग्रेस नेता महेश पांडे और रोनक कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगों ने रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है।

सभी जनप्रतिनिधियों ने रेलवे विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द सरायगढ़ रेलवे स्टेशन पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, ताकि यात्रियों को अनावश्यक परेशानियों से बचाया जा सके। यदि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो स्थानीय लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं