सुपौल। सदर प्रखंड के बसबिट्टी गांव में बुधवार को कबीर पंथ के अनुयायियों द्वारा प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूर्व सरपंच स्व. रामदेव यादव के आवास पर आयोजित किया गया, जिसमें संतों ने समाज में शांति और सद्भाव के लिए कबीर विचारों को अपनाने का संदेश दिया।
संत गंगा दास साहेब ने प्रवचन के दौरान कहा कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी को सदगुरु कबीर साहेब के आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि सत्संग से ही मनुष्य को सत्य-असत्य और अच्छे-बुरे में भेद करने की बुद्धि मिलती है। यदि व्यक्ति संतों की वाणी का अनुसरण करे, तो उसे मुक्ति का मार्ग प्राप्त होगा।
इस अवसर पर संत सुशील दास, बासदेव दास, महेंद्र दास, परमेश्वरी साहेब, अगहनु साहेब और बलराम सिंह ने भी प्रवचन दिया। संतों ने कहा कि स्व. रामदेव बाबू कबीर पंथ के सच्चे अनुयायी थे और समाज में शांति एवं आध्यात्मिकता को बढ़ावा देने का कार्य करते थे।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने स्व. रामदेव यादव की 11वीं पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर प्रीतम यादव और रंजन कुमार वर्मा ने भी उनके व्यक्तित्व और समाज के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भुसकुलिया ललन यादव, डॉ. विद्यानंद यादव सहित अन्य स्थानीय लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कोई टिप्पणी नहीं