सुपौल। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान सम्मान समारोह का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र राघोपुर में किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता सुपौल सांसद दिलेश्वर कामैत ने की, जबकि नेतृत्व डॉ. नित्यानंद, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान ने किया। यह आयोजन देशभर के सभी कृषि विज्ञान केंद्रों में किया गया और दूरदर्शन के माध्यम से इसका सीधा प्रसारण दिखाया गया।
कार्यक्रम में सुपौल जिले के 11 प्रखंडों से 350 किसानों को आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को दूरदर्शन पर सीधा सुना। इसी अवसर पर प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करने की घोषणा की, जिसके तहत किसानों को सालाना ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह योजना विशेष रूप से छोटे और सीमांत किसानों को खेती के छोटे-मोटे खर्चों के लिए कर्ज लेने से बचाने में मददगार साबित हो रही है।
इस अवसर पर जिले के पांच प्रगतिशील किसानों को उत्कृष्ट कृषि कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वाले किसानों में वीरेंद्र प्रसाद ठाकुर (ग्राम हुलास, पंचायत राघोपुर), प्रदीप जायसवाल (ग्राम चंपानगर, पंचायत राघोपुर), अमित कुमार (ग्राम सातनपट्टी, पंचायत राघोपुर), अजय झा (ग्राम मधुबनी, पंचायत छातापुर), लाल बहादुर उरांव (ग्राम परियाही, पंचायत छातापुर) शामिल हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों और कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इनमें नीलेश कुमार, मोहम्मद नदीम अख्तर, डॉ. निराला कुमार, डॉ. अलीशा, डॉ. रश्मि कुमारी, सुमन कुमार चौधरी, जनार्दन पासवान, राहुल रंजन और श्रवण कुमार शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ. मिथिलेश कुमार राय (विषय वस्तु विशेषज्ञ - शस्य) ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और सभा के समापन की घोषणा की।
कोई टिप्पणी नहीं