सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने सुबह से ही कतारबद्ध होकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और पूजा-अर्चना कर परिवार एवं समाज की सुख-समृद्धि की कामना की।
महाशिवरात्रि को लेकर भपटियाही बाजार स्थित बाबा बचनेश्वर शिव मंदिर, सनपतहा शिव मंदिर, शाहपुर चौक शिव मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों को रंग-रोगन कर भव्य रूप से सजाया गया। इससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मंदिर परिसर भक्ति गीतों से गूंजता रहा और "हर हर महादेव" के जयघोष से पूरा माहौल शिवमय हो गया। श्रद्धालुओं ने दूध, फल-फूल, आक, धतूरा, भांग आदि से भगवान शिव की पूजा की। भक्तों की आस्था और श्रद्धा को देखते हुए मंदिरों में भक्ति-भाव का अनूठा संगम देखने को मिला।
शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित आयोजन के लिए शिव मंदिर भपटियाही में आयोजन समिति के सदस्य मोहन यादव, नारायण रजक, रौनक कुमार, फुदन साह, बबलू महतो, सुभाष कुमार, अरुण कुमार महतो और शिव महतो सहित कई अन्य स्थानीय लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई। पूरे प्रखंड क्षेत्र में महाशिवरात्रि का पर्व भक्ति और श्रद्धा के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। भक्तों का उत्साह और शिवमय वातावरण इस पर्व की महत्ता को और अधिक दिव्यता प्रदान कर रहा था।
कोई टिप्पणी नहीं