Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

किशनपुर : मौजहा कोसी पुल के पास दो बदमाशों ने युवक को गोली मारकर किया घायल, जांच में जुटी पुलिस


सुपौल। किशनपुर थाना क्षेत्र के मौजहा पंचायत स्थित मौजाह कोसी पुल के समीप मंगलवार रात लगभग 10:30 बजे दो बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान दुबियाही पंचायत के वार्ड 13 दिघिया निवासी संजय यादव के पुत्र सुशांत कुमार के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में सुशांत के चाचा संतोष यादव ने बताया कि मंगलवार शाम सुशांत अपने चचेरे चाचा आशीष कुमार के साथ बाइक से कटहरा कदमपुरा पंचायत के खखई गांव में अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने गया था। वहां से रात 10 बजे के करीब दोनों घर लौट रहे थे। इसी दौरान मौजाह कोसी पुल के पास पहले से घात लगाए दो बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली और गाली-गलौज करने लगे। इसी बीच बदमाशों ने सुशांत पर गोली चला दी, जो सीधे उसके सिर में लगी। गोली लगते ही सुशांत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इस बीच बदमाशों ने आशीष के साथ भी मारपीट की और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल सुशांत को सुपौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई और बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि सुशांत की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे नेपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना को लेकर किशनपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास से एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं