Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : अंचल कार्यालय में हफ्तों से चक्कर लगा रहे ग्रामीण, अधिकारी-कर्मचारी नदारद


सुपौल। त्रिवेणीगंज अंचल कार्यालय में पदाधिकारियों और कर्मियों की गैरहाजिरी से फरियादी परेशान हैं। शुक्रवार को दोपहर 12 बजे जब अंचल कार्यालय पहुंचे तो वहां दर्जनभर से अधिक ग्रामीण अधिकारी और कर्मियों का इंतजार करते मिले। ग्रामीणों का कहना है कि कार्यालय तो खुलता है, लेकिन अधिकारी और कर्मचारी समय पर नहीं आते, जिससे लोग बिना काम कराए बैरंग लौटने को मजबूर हैं।

नंदना मोगलाघाट से आए अब्दुल जब्बार ने बताया कि वे पिछले पांच-छह दिनों से जमीन संबंधी जानकारी के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन सीओ और कर्मियों से मुलाकात ही नहीं हो पाती। इसी तरह, हरीपुर पंचायत के हनुमाननगर निवासी मोहम्मद सदीक पिछले 10 महीने से जमीन संबंधी कागजात का नकल लेने के लिए त्रिवेणीगंज अंचल कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। लोक शिकायत में आवेदन देने के बावजूद उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला।

जदिया वार्ड नंबर 8 के सुबोध कुमार अपने पत्नी और बच्चों के साथ सुबह 10 बजे कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि पिता की मृत्यु के बाद बैंक से पैसा निकालने के लिए पारिवारिक सूची की जरूरत है। मृत्यु प्रमाण पत्र और एफिडेविट जमा करने के बाद भी पिछले 15 दिनों से सिर्फ चक्कर ही काट रहे हैं, लेकिन कोई अधिकारी या कर्मचारी नहीं मिल रहा।

लक्ष्मीनिया वार्ड नंबर 8 निवासी सुबोध कुमार भी पिछले चार-पांच दिनों से लगातार कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कर्मचारियों के नदारद रहने से उन्हें कोई जवाब नहीं मिल रहा।

ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी और कर्मचारी आम लोगों से मिलने के बजाय दलालों के माध्यम से काम करवाते हैं। कई लोगों ने बताया कि फाइलें आगे नहीं बढ़ रही हैं और काम के लिए रिश्वत मांगने की बात भी सामने आई है।

कोई टिप्पणी नहीं