सुपौल। जिले के विभिन्न प्रखंडों के ग्राम रक्षादल सह पुलिस मित्र की बैठक रविवार को वीरपुर स्थित एक निजी होटल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बजरंग कुमार ने की, जबकि अररिया जिलाध्यक्ष सीताराम सरोज विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि ग्राम रक्षादल के सदस्य थानाध्यक्ष के निर्देशानुसार संध्या एवं रात्रि प्रहरी, पंचायत क्षेत्र के विद्यालयों में स्कूल प्रहरी, राष्ट्रीय त्योहारों, कोरोना महामारी नियंत्रण एवं लोकसभा-विधानसभा चुनावों में शांति व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसके बावजूद उन्हें जीविकोपार्जन के लिए कोई वित्तीय सहायता नहीं मिलती, जिससे उनके मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं हो पा रही है।
बैठक में बताया गया कि राज्य के कुछ जिलों में पुलिस अधीक्षक के माध्यम से लाठी, टॉर्च एवं अन्य सुरक्षा सामग्री प्रदान की गई है, साथ ही साप्ताहिक एवं दैनिक उपस्थिति भी दर्ज की जाती है। लेकिन इसके अलावा कोई मानदेय या वित्तीय सहायता नहीं दी जाती, जिससे सदस्यों में नाराजगी है। ग्राम रक्षादल के जिलाध्यक्ष बजरंग कुमार ने कहा कि बैठक में अपनी मांगों को लेकर रणनीति बनाई गई। यदि सरकार विधानसभा सत्र से पहले उनकी मांगों को पूरा नहीं करती, तो विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
इस बैठक में बागेश्वर यादव, जीवछ मंडल, प्रदीप कुमार, सुधाकर कुमार, अभिमन्यु कुमार, प्रीति कुमारी, सोनी कुमारी, जयराम गुप्ता, रमेश मेहता, विनोद कुमार, अमृता कुमारी, बबीता देवी, धीरज कुमार, इंद्रजीत पासवान, गुड्डू कुमार यादव, उपेंद्र खेड़वार, पूनम कुमारी, संजू कुमारी, सपना कुमारी, पवन कुमार मुखिया, अरुण पासवान, रविंद्र कुमार, प्रहलाद गुप्ता, संजय यादव समेत सैकड़ों ग्राम रक्षादल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं