सुपौल। सदर प्रखंड अंतर्गत बलहा पंचायत के नुनुपट्टी नंबर 01 और 02 के बीच स्थित मस्जिद निर्माण को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को एक पक्ष के लोगों ने मस्जिद निर्माण रोकने की मांग को लेकर नुनुपट्टी चौक को करीब तीन घंटे तक जाम कर दिया, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सुबह 8:00 बजे ही प्रदर्शनकारियों ने चौक पर बांस-बल्ली लगाकर सड़क जाम कर दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीसीएलआर अली एकराम मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की। हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने नए स्थान पर मस्जिद निर्माण की मांग पर अड़े रहे।
इसके बाद एसडीएम इंद्रवीर कुमार, एसडीपीओ आलोक कुमार और सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार दलबल के साथ नुनुपट्टी चौक पहुंचे। अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों के बीच करीब दो घंटे तक बातचीत हुई। आखिरकार, एसडीएम के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ। एसडीएम ने दोनों पक्षों के पांच-पांच प्रबुद्ध लोगों को गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित डीसीएलआर कार्यालय में वार्ता के लिए बुलाया है, जहां मामले के समाधान को लेकर चर्चा की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं