Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : सीतापुर में निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा, श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल



सुपौल। बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत हृदयनगर पंचायत के वार्ड 14, सीतापुर में नवयुवक सरस्वती पूजा समिति द्वारा पहली बार भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। सोमवार दोपहर करीब एक बजे प्राथमिक विद्यालय राजधोबी टोला से मां वीणावादिनी की पूजा-अर्चना के लिए यह शोभायात्रा निकली, जिसमें 201 महिलाएं एवं युवतियां शामिल हुईं।

कलश यात्रा विद्यालय परिसर से शुरू होकर हहिया धार पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच नदी से कलश में जल भरकर उसे पूजा स्थल लाया गया। इसके बाद विधि-विधान से कलश स्थापित कर मां सरस्वती की आराधना शुरू हुई।

पूजा समिति के आयोजक राजेश मुखिया, रूपेश, राहुल, सोनू, विमल, गौरव, उपेंद्र, विवेक, नीलेश, जोगेंद्र, राकेश, देवकुमार, ललित, पवन, कृष्णा, राजा, बिपिन, कमलेश, पिंटू, चंदन, सुशील, गौरी कुमारी, राधा कुमारी, नीतू कुमारी, पुष्पा कुमारी आदि ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से इस स्थल पर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना हो रही है। लेकिन इस बार पहली बार भव्य कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिससे श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। पूजा-अर्चना के इस पावन अवसर पर स्थानीय भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा।

कोई टिप्पणी नहीं