सुपौल। डीएम कौशल कुमार ने वीरपुर अनुमंडल के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बसंतपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बसंतपुर को उत्क्रमित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने के लिए खाली भूमि का स्थल निरीक्षण किया।
निर्माण के बाद इस स्वास्थ्य केंद्र में 30 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। निरीक्षण के दौरान नीरज कुमार अनुमंडल पदाधिकारी वीरपुर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं