सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय कार्यालय सभागार में अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक एसडीएम शंभूनाथ की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। एसडीएम ने आपूर्ति पदाधिकारी को समय पर खाद्यान्न उठाव और वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, जन वितरण प्रणाली दुकानों के माप-तौल लाइसेंस के शीघ्र नवीनीकरण पर जोर दिया।
बैठक में ब्रह्मानंद दीक्षित और देव कृष्ण यादव ने किराना दुकानों में मिलावटी और एक्सपायर मसालों की बिक्री का मुद्दा उठाया। इस पर एसडीएम ने आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बाजार में बिक रहे मसालों के नमूने लेकर उनकी जांच कराई जाए और आवश्यक कार्रवाई की जाए।
जिला परिषद सदस्य ई. प्रवेश प्रवीण ने किसानों को कृषि बिजली फीडर से जोड़ने की प्रक्रिया को सरल बनाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने सुझाव दिया कि पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर किसानों को बिजली मीटर उपलब्ध कराए जाएं। इस पर एसडीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसानों को प्राथमिकता के आधार पर मीटर उपलब्ध कराया जाए। बिजली विभाग के एई आकाश कुमार ने बताया कि नए फीडर पर तेजी से काम चल रहा है और किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा।
बैठक में एसडीएम ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में अब तक 83% ई-केवाईसी पूरा हो चुका है, जिसे जल्द से जल्द 100% तक पहुंचाना है। उन्होंने सभी राशन कार्डधारकों से ई-केवाईसी करवाने की अपील की और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला परिषद सदस्य सोनम रानी, भुवनेश्वरी साह, ब्रह्मानंद दीक्षित, सांसद प्रतिनिधि डी.के. यादव, गणेश झा, जयकृष्ण यादव सहित कई जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं