सुपौल। प्रतापगंज पंचायती राज विभाग में कार्यरत तकनीकी सहायक मिथलेश कुमार के जूनियर इंजीनियर (जेई) के रूप में स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीपीआरओ शिल्पा कुमारी सहित कई गणमान्य लोग व विभागीय कर्मी उपस्थित रहे।
बीपीआरओ शिल्पा कुमारी ने मिथलेश कुमार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने वसंतपुर प्रखंड में अपने कार्यकाल के दौरान विभागीय योजनाओं को धरातल पर उतारकर उल्लेखनीय योगदान दिया था। प्रतापगंज में भी उन्होंने पंचायती राज विभाग और पंचायत समिति के कार्यों को सफलतापूर्वक क्रियान्वित कर विकास कार्यों को गति दी।
अब मिथलेश कुमार बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग में जेई के रूप में पदस्थापित हो रहे हैं। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य और दीर्घायु जीवन की कामना की। कार्यक्रम में प्रशिक्षु अंचलाधिकारी मुकेश कुमार यादव, मुखिया रणजीत प्रसाद सिंह, महानंद पासवान, अनिल यादव सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं