Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम को लेकर सतर्कता समिति की हुई बैठक


सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ की अध्यक्षता में शनिवार को एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित अनुमंडल स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुसूचित जाति-जनजाति के हितों की रक्षा और नियमों के व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्णय लिया गया, ताकि पीड़ितों को शीघ्र राहत और मुआवजा मिल सके।

बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के जदिया, छातापुर, राजेश्वरी, भीमपुर और त्रिवेणीगंज थाना में लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन को लेकर निर्देश दिए गए। पीड़ितों और साक्षियों को कोर्ट में समय से प्रस्तुत कराने के लिए सहमति बनी। एसडीएम ने सभी थानाध्यक्षों को समीक्षा बैठक कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि जो पीड़ित भूमिहीन हैं, उन्हें प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी की अनुशंसा पर वास स्थल क्रय के लिए 60 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

एसडीएम शंभूनाथ और एसडीपीओ विपीन कुमार ने संयुक्त रूप से सभी एसएचओ को निर्देश दिया कि मुआवजा भुगतान के लिए आवश्यक कार्रवाई जल्द की जाए। बचे हुए मामलों के प्रस्ताव तुरंत जिला प्रशासन को भेजने के निर्देश भी दिए गए। एसडीएम ने कहा कि एससी-एसटी समुदाय के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने जल्द ही जिला प्रशासन को विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मनोहर कुमार सिंह, त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, जदिया प्रभारी थानाध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम, छातापुर थानाध्यक्ष शिवशंकर ठाकुर, सदस्य जगदेव राम, मनोज रोशन सहित अन्य पदाधिकारी और समिति सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं