Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

भीमनगर बॉर्डर रोड पर भीषण सड़क हादसा में एक की मौत, दो घायल


सुपौल। वीरपुर-भीमनगर बॉर्डर रोड स्थित नंदलाल चौक पर लालू होटल के समीप दो बाइक की सीधी टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान भीमनगर वार्ड नंबर 13 निवासी 48 वर्षीय अरविंद कुमार साह के रूप में हुई है। घायलों की पहचान करजाइन थाना क्षेत्र के बौराहा निवासी 35 वर्षीय नंदन मेहता और उनके 60 वर्षीय पिता सोहन लाल मेहता के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अरविंद कुमार साह वीरपुर से भीमनगर की ओर जा रहे थे, जबकि नंदन मेहता और उनके पिता अपने किसी कानूनी मामले को लेकर वीरपुर व्यवहार न्यायालय जा रहे थे। इसी दौरान दोनों बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिससे अरविंद कुमार साह की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही बलुआ थाना की पुलिस ने वीरपुर अस्पताल और थाना को सूचित किया। आनन-फानन में घायलों को वीरपुर अस्पताल लाया गया, जहां डॉ. पंकज कुमार ने अरविंद कुमार साह को मृत घोषित कर दिया।

वीरपुर थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल और सब-इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और मृतक के परिजनों से जानकारी ली। पोस्टमार्टम के लिए शव को सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया गया। डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायल सोहन लाल मेहता को बेहतर इलाज के लिए सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, मृतक अरविंद कुमार साह भीमनगर वार्ड नंबर 13 के निवासी थे और सहरसा चौक पर उनकी एक श्रृंगार की दुकान थी। उनके दो बेटे (17 और 15 वर्ष) हैं। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही बीपीआरओ प्रवीण कुमार प्रभाकर, गोपाल आचार्य, अभय कुमार जैन, सुशील मेहता सहित कई लोग अस्पताल पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं