Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मरौना : शिव मंदिर सिमराहा में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश शोभा यात्रा, बड़ी संख्या में महिलाओं ने लिया भाग



सुपौल। शिव मंदिर सिमराहा में शिव लिंग की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया और पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूब गया।

कलश शोभा यात्रा में आसपास के गांवों से 415 महिलाएं और कन्याएं शामिल हुईं। यात्रा शिव मंदिर परिसर से शुरू होकर सरोजा कोनी, पंचगछिया कोनी से गुजरते हुए पंचगछिया गांव के समीप कोसी नदी तक पहुंची, जहां विधिपूर्वक कलश में पवित्र जल भरा गया। इसके बाद यात्रा बड़हरा मोहनपुर होते हुए मंदिर परिसर लौटी, जहां हिंदू वैदिक परंपरा के अनुसार पूजन कर मंडप में कलश स्थापित किया गया।

यात्रा के दौरान भक्तों ने नव वस्त्र धारण किए और बाजे-गाजे के साथ झूमते-गाते हर-हर महादेव के नारे लगाए। श्रद्धालुओं की अपार भीड़ और भक्तिमय माहौल से पूरा क्षेत्र आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। आयोजन में गांव के प्रबुद्धजन और युवा वर्ग भी बढ़-चढ़कर शामिल हुए। 

मंदिर समिति के अनुसार, 26 फरवरी को शिव लिंग की प्राण प्रतिष्ठा होगी, जबकि 27 फरवरी को महाप्रसाद सह भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इस पावन अवसर को लेकर आसपास के गांवों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजन के दौरान नदी थाना अध्यक्ष अमित कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर मौजूद रहे, जिससे शोभा यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

कोई टिप्पणी नहीं