सुपौल। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के लालगंज पंचायत में बुधवार को बीडीओ अच्युतानंद ने योग्य लाभार्थियों के कागजातों की जांच की। उन्होंने बताया कि 12 पंचायतों में कुल 483 लाभार्थियों को योजना का लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सभी पात्र लाभार्थियों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है, जिसके बाद मार्च में प्रथम किस्त की राशि उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी।
बीडीओ ने बताया कि विभिन्न पंचायतों में लाभार्थियों की संख्या तय की गई है। इसमें छिटहीहनुमान नगर और लालगंज पंचायत में 114-114, सरायगढ़ में 87, भपटियाही में 80, मुरली में 41, पिपरा खुर्द में 20, शाहपुर पृथ्वीपट्टी में 13 और चांदपीपर पंचायत में 14 लाभार्थियों को आवास योजना का लाभ मिलेगा।
बीडीओ ने बताया कि आवास सहायक के माध्यम से लाभार्थियों के कागजात जमा किए जा रहे हैं। सरकार की इस योजना के तहत सभी पात्र परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य है, ताकि कोई भी बेघर न रहे।
कोई टिप्पणी नहीं