Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : पंचायत समिति की बैठक में किसानों की समस्याओं पर हुई चर्चा


प्रतापगंज। प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति की सामान्य बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख डेजी कुमारी ने की, जबकि संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार मिश्रा ने किया। इस दौरान पंचायत समिति के कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे होने पर सदस्यों को शुभकामनाएं दी गईं।

बैठक की शुरुआत में बीपीआरओ ने पूर्व में लिए गए प्रस्तावों की समीक्षा की। जिन प्रस्तावों पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई थी, उन्हें दोबारा दर्ज किया गया। बैठक में मुखिया रणजीत प्रसाद सिंह, अनिल कुमार यादव, कृष्ण कुमार मंडल, महानंद पासवान, मनोज मरीक, सफीउल्लाह अंसारी, ब्रह्मदेव पासवान समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक में किसानों की समस्याओं पर विशेष चर्चा हुई। पंचायत समिति के सदस्यों ने यूरिया खाद की बढ़ती कीमतों का मुद्दा उठाया और किसानों को राहत देने की मांग की। इसके अलावा, बिजली, मनरेगा, पशु चिकित्सा, आंगनबाड़ी (ICDS), जीविका, अंचल, पंचायती राज और शिक्षा विभाग से जुड़े विषयों पर भी चर्चा हुई और संबंधित प्रस्ताव दर्ज किए गए।

प्रशिक्षु अंचलाधिकारी मुकेश कुमार यादव ने राजस्व विभाग की स्थिति पर जानकारी देते हुए कहा कि सरकार रैयतों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से राजस्व वसूली को मजबूत करने में सहयोग करने की अपील की, क्योंकि इस मामले में प्रखंड की स्थिति जिले में अपेक्षाकृत कमजोर है।

बैठक के अंत में विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए समन्वय स्थापित करने की जरूरत पर बल दिया गया, ताकि आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ सुचारू रूप से मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं