सुपौल। बिहार महादलित विकास मिशन कार्यक्रम के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने बुधवार को जिले के सभी विकास मित्रों के साथ टाउन हॉल में संवाद कार्यक्रम किया। इस दौरान उन्होंने कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए विकास मित्रों की भूमिका को अहम बताया।
मंत्री ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदायों के सभी योग्य परिवारों को आवास प्लस सर्वेक्षण के तहत 18 से 28 फरवरी के बीच सर्वेक्षण कार्य में शामिल किया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी योग्य परिवार इस विशेष सर्वेक्षण से वंचित न रहे।
उन्होंने विकास मित्रों से अपील की कि वे इस कार्य में पूरी निष्ठा से जुटें और हर पात्र परिवार को योजना का लाभ दिलाने में सहयोग करें। कार्यक्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में विकास मित्र उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं