सुपौल। ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर पासवान की अध्यक्षता में एवं सुपौल जिलाध्यक्ष बजरंग कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल, पुलिस महानिदेशक पटना एवं पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों ने उनकी मांगों पर विचार करने और समाधान निकालने का आश्वासन दिया।
संघ ने ज्ञापन में कहा कि ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के सदस्य कई जिलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन की सहायता करते हैं। वे थाना अध्यक्षों के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत क्षेत्रों में स्कूल प्रहरी, संध्या प्रहरी एवं रात्रि प्रहरी के रूप में कार्यरत हैं। कई जिलों में पुलिस अधीक्षक के माध्यम से उन्हें टॉर्च, लाठी एवं अन्य आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध कराई गई हैं और उनकी साप्ताहिक व दैनिक उपस्थिति भी दर्ज की जाती है। बावजूद इसके, उन्हें किसी भी प्रकार का मानदेय या वित्तीय सहायता नहीं मिलती, जिससे उनके जीवन-यापन में गंभीर कठिनाइयां उत्पन्न हो रही हैं।
संघ की प्रमुख मांगों में पंचायत सरकार भवन में सुरक्षा कर्मी एवं सफाई कर्मियों की नियुक्ति, मनरेगा के तहत वृक्षारोपण के बाद वृक्षों की देखरेख की जिम्मेदारी, ग्राम कचहरी एवं विद्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था में भागीदारी, आपदा राहत कार्यों में दैनिक भत्ता प्रदान करना, राष्ट्रीय त्योहारों एवं अन्य महत्वपूर्ण आयोजनों में कार्य करने का अवसर एवं प्राथमिकता, ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को मानदेय या दैनिक भत्ता देना, ग्रामीण पुलिस की नियुक्ति में प्राथमिकता देना, पंचायत राज अधिनियम के तहत भर्ती की आयु सीमा 18-30 वर्ष से बढ़ाकर 18-52 वर्ष करना आदि शामिल हैं। ग्राम रक्षा दल के प्रतिनिधियों ने जल्द से जल्द इन मांगों पर कार्रवाई की अपील की है, ताकि उनके आर्थिक और सामाजिक हालात में सुधार हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं