सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड कार्यालय वेश्म में बीडीओ अच्युतानंद की अध्यक्षता में गुरुवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की गई और अधिकारियों को समय पर योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और प्रखंड में विकास को गति देने पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान बीडीओ अच्युतानंद ने कहा कि पंचायत स्तर पर कई विकास योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका समय-समय पर निरीक्षण भी किया जाता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है।
प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अमिताभ ने बैठक में जानकारी दी कि जिले में हुई पशु गणना में सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बैठक में सीओ धीरज कुमार, बीसीओ शिव शंकर पंडित, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण मंडल, भ्रमणशील पशु चिकित्सक डॉ. अमिताभ सहित शिक्षा, विद्युत, बाल विकास परियोजना और कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं