- सांसद ने नशा मुक्ति रथ को दिखाई हरी झंडी, गांव-गांव चलेगा जागरूकता अभियान
सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के विशनपुर शिवराम पंचायत के वार्ड नंबर 07 में शनिवार को सुपौल सांसद दिलेश्वर कामत ने नशा मुक्ति रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान के तहत स्कूलों, कॉलेजों और गांव-मोहल्लों में नशे के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
इस मौके पर सांसद दिलेश्वर कामत ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2016 में बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू की थी। नशा लोगों को बीमारियों का शिकार बना रहा है और उनके परिवारों को बर्बाद कर रहा है, इसलिए हर व्यक्ति को नशा मुक्त जीवन अपनाने के लिए जागरूक होना चाहिए।
वीरपुर सेंटर इंचार्ज ब्रह्म कुमारी देवी ने बताया कि नशा मुक्ति रथ भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सहयोग से 4 मार्च 2023 को शुरू किया गया था। इस अभियान के तहत कुंभकर्ण की झांकी और बड़ी स्क्रीन लगी हुई है, जिसके माध्यम से लोगों को नशा के दुष्प्रभावों से अवगत कराया जाएगा।
नशा मुक्ति रथ गांव-गांव जाकर नशा के खिलाफ जागरूकता फैलाएगा। स्कूलों और कॉलेजों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि युवाओं को नशे से बचाने और स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए प्रेरित किया जा सके।
इस अवसर पर पूर्व विधायक लखन ठाकुर, जदयू जिला अध्यक्ष राजेंद्र यादव, किसान मंडल, हृदयनगर पंचायत मुखिया संतोष मेहता, बलुआ मुखिया रामजी मंडल, प्रमोद साह, ब्रह्म कुमारी सोनी कुमारी, मुकेश कुमार, तनुकलाल मेहता, देवन पासवान, जियाराम पोद्दार, सुरेश पोद्दार, गोविंद मेहता, अंकित कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं