Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : चार पंचायतों में बनेगा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, विधायक के प्रयास से मिली स्वीकृति


सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के भपटियाही, लौकहा, लालगंज और झिल्लाडुमरी पंचायतों में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की स्थापना की जाएगी। इसके लिए शुक्रवार को बीडीओ अच्युतानंद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण मंडल और लेखपाल राजीव रंजन ने भपटियाही पंचायत के कल्याणपुर गांव में जमीन का निरीक्षण किया।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण मंडल ने बताया कि स्थानीय विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव के प्रयास से इन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों की स्वीकृति मिली है। भपटियाही पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव ने कल्याणपुर गांव में 6 डिसमिल जमीन दान में दी है, जिसका खाता संख्या 64, खेसरा 1298 है। इस स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है और जल्द ही भवन निर्माण कार्य शुरू होगा।

उन्होंने बताया कि लौकहा, लालगंज और झिल्लाडुमरी पंचायतों में भी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के लिए जमीन उपलब्ध हो गई है। जल्द ही इन सभी स्थानों पर भवन निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इन सेंटरों के बन जाने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।

स्थानीय लोगों ने प्रखंड में एक साथ चार हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खुलवाने के लिए विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव का आभार प्रकट किया। बताया गया कि राघोपुर प्रखंड में भी विधायक के सहयोग से सात हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की स्वीकृति मिली है। वहां भी जैसे ही जमीन उपलब्ध होगी, निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं