Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार पुलिस दिवस पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, पुलिसकर्मियों ने किया महादान


सुपौल। बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर गुरुवार को पुलिस केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसपी शैशव यादव ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे किसी जरूरतमंद का जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी को अपने जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिए, क्योंकि यह न केवल दूसरों के लिए उपयोगी है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है।

शिविर में पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में महबूब आलम, अरविंद कुमार, मनीष कुमार, राजीव रंजन, सोहित यादव, अंकित कुमार, शशि कुमार, लवली कुमार, चंदन कुमार, कृष्णा कुमार, राजीवन कुमार सिंह, नीतीश कुमार, हरिंद्र प्रसाद, रंजीत कुमार यादव, दीपक कुमार सिंह, सद्दाम हुसैन, सत्येंद्र कुमार, मोनी कुमारी और नंद किशोर कुमार शामिल थे।

इस रक्तदान शिविर में प्रशिक्षु डीएस नीतू सिंह, ब्लड सेंटर सुपौल की काउंसलर किरण मिश्रा, लैब इंचार्ज ठाकुर चंदन सिंह, टेक्नीशियन स्तुति प्रिया, नर्सिंग स्टाफ ज्योति समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

एसपी शैशव यादव ने कहा कि रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं होती, बल्कि शरीर में नए रक्त का संचार होता है। उन्होंने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं, लेकिन दूसरों के लिए जीना ही असली मानवता है। रक्तदान से न केवल जरूरतमंद की जान बचती है, बल्कि यह रक्तदाता को भी स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है। पुलिस सप्ताह के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम ने जनसेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल पेश की और आम जनता के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बना।

कोई टिप्पणी नहीं