सुपौल। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने वीरपुर अनुमंडल के पुराने अनुमंडल कार्यालय भवन में अवर निबंधन कार्यालय की स्थापना के लिए निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान भवन की साफ-सफाई, रंग-रोगन और मरम्मत कार्यों का जायजा लिया गया।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर नीरज कुमार अनुमंडल पदाधिकारी वीरपुर, कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल सुपौल, जिला अवर निबंधक सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। बताया गया कि निर्धारित कार्यों के शीघ्र संपन्न होने के बाद इस कार्यालय के संचालन से स्थानीय जनता को प्रशासनिक कार्यों में सुविधा मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं