सुपौल। सिमराही बाजार में बुधवार को यादव महासभा की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता रामनारायण यादव ने की। बैठक में संगठन को मजबूत करने और इसके विस्तार को लेकर विचार-विमर्श किया गया। रामनारायण यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि महासभा का मुख्य उद्देश्य यादव समाज को संगठित कर उसे मजबूती प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि संगठन की एकजुटता से ही समाज में सशक्तिकरण संभव है।
बैठक के दौरान राघोपुर थाना में पदस्थापित एएसआई रामबहादुर सिंह द्वारा एक हिरासत में लिए गए युवक से जबरन शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत के मुखिया सतीश पांडेय का नाम उगलवाने और झूठे केस में फंसाने की कोशिश करने का मामला उठाया गया। महासभा के सदस्यों ने इस घटना को खेदजनक बताया और इसे यादव समाज के प्रति अन्याय करार दिया।
सदस्यों ने मामले को लेकर एसपी एवं डीआईजी को ज्ञापन सौंपने और एएसआई रामबहादुर सिंह को सेवामुक्त करने की मांग करने का निर्णय लिया। महासभा ने कहा कि एक जिम्मेदार पद पर रहते हुए एएसआई का यादव समाज के प्रति यह रवैया असहनीय है और संगठन इसे लेकर चुप नहीं बैठेगा। बैठक में सत्यनारायण सहनोगिया, बिंदेश्वर मरीक, शोभित लाल यादव, रमेश कुमार यादव, बैद्यनाथ यादव, रामेश्वर यादव, तारानंद यादव, इंद्र नारायण कुसियैत, प्रकाश कुमार यादव, रामनारायण यादव सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं