सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत अंतर्गत गम्हरिया उपशाखा नहर के किनारे गुरुवार सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों ने शव देखकर तुरंत राघोपुर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार और वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि महिला की लाश को देखने से ऐसा लग रहा था कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई है। हालांकि, शव की पहचान घटनास्थल पर नहीं हो सकी।
पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है और हत्या के पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। इस घटना से क्षेत्र में भय का माहौल है, वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को महिला की पहचान या घटना से जुड़ी कोई जानकारी हो तो वे प्रशासन को सूचित करें।
कोई टिप्पणी नहीं