सुपौल। नगर पंचायत निर्मली में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार सिंह ने विभिन्न जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विक्रेताओं को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए और स्टॉक पंजी, भंडार कक्ष, लाभुकों को वितरित किए जाने वाले अनाज तथा पॉश मशीन की जांच की।
निरीक्षण के दौरान वार्ड संख्या 06 के जन वितरण प्रणाली विक्रेता सुरेश महतो के पुत्र लालू महतो ने एसडीएम को भंडार कक्ष और स्टॉक पंजी की जानकारी दी। इस मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (बीएसओ) रामलाल पासवान समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
एसडीएम संजय कुमार सिंह ने विक्रेताओं को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी लाभुक को राशन प्राप्त करने में परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी विक्रेता के खिलाफ अनियमितता की शिकायत मिलती है तो जांच के बाद कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिसमें लाइसेंस रद्द करने समेत अन्य कानूनी कार्रवाई भी शामिल होगी।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने सभी विक्रेताओं को स्टॉक पंजी अपडेट रखने और राशन वितरण में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने लाभुकों से भी फीडबैक लिया और यह सुनिश्चित किया कि सभी को सही मात्रा में अनाज मिले। इस निरीक्षण अभियान के बाद लाभुकों में संतोष का माहौल देखा गया, जबकि विक्रेताओं को अपने कार्य में अधिक सतर्क रहने की हिदायत दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं