दिल्ली/सुपौल। पूर्व रेल मंत्री स्व. ललित नारायण मिश्रा की 102वीं जयंती के अवसर पर दिल्ली स्थित स्पीकर हॉल में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर भारत सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने ललित बाबू को भारत रत्न देने की मांग उठाई। उनकी इस मांग का कार्यक्रम में मौजूद दर्जनों गणमान्य अतिथियों ने समर्थन किया और एक स्वर में भारत सरकार से ललित बाबू को भारत रत्न देने की अपील की।
ललित बाबू को भारत रत्न देने और उनके केस में न्याय दिलाने की मांग बलुआ बाजार के लोगों ने भी दोहराई। बलुआ निवासी एवं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता वैभव मिश्रा ने बताया कि ललित बाबू की जयंती पर आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में कई सम्मानित अतिथियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि ललित बाबू जैसे दूरदर्शी नेता को भारत रत्न मिलना पूरी तरह न्यायोचित है।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा, सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, राज्यसभा सांसद फौजिया खान, सुपौल सांसद दिलेश्वर कामैत और पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
ललित बाबू की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर सुपौल और बलुआ के लोगों में उत्साह और खुशी का माहौल है। स्थानीय लोगों ने भी भारत सरकार से जल्द से जल्द ललित बाबू को भारत रत्न देने और उनके केस में न्याय दिलाने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं