- बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार चुनाव को लेकर रणनीति पर दिया जोर
सुपौल। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) जिला इकाई सुपौल के तत्वावधान में कार्यकर्ता सम्मेलन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पब्लिक लाइब्रेरी एंड क्लब सुपौल में बसपा जिला अध्यक्ष नरेश कुमार राम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में संगठन विस्तार, चुनावी रणनीति और जमीनी स्तर पर जनसंपर्क अभियान तेज करने पर विशेष चर्चा की गई।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि केंद्रीय प्रदेश प्रभारी नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि बसपा राज्य की सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। साथ ही जिला, विधानसभा और प्रखंड स्तर की कमेटियों की सूची जल्द प्रदेश कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया।
अपने संबोधन में अहिरवार ने कहा कि बिहार में बसपा के समर्थन के बिना कोई भी सरकार नहीं बन पाएगी। उन्होंने मौजूदा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है। हत्या, बलात्कार और अपहरण की घटनाएं बढ़ रही हैं। दलित, महादलित, पिछड़े और अतिपिछड़े समुदायों पर अत्याचार बढ़ गए हैं और उनका आरक्षण भी खतरे में है।
छातापुर विधानसभा महासचिव सिकंदर मंडल ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेगा। उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनाव में बसपा सुपौल जिले की पांच में से कम से कम तीन विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार चौधरी, जिला सचिव महेंद्र राम, जिला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश कुमार, पिपरा विधानसभा महासचिव अनिल कुमार राम, छातापुर विधानसभा महासचिव सिकंदर कुमार मंडल, सुपौल प्रखंड अध्यक्ष मनोज राम, मरौना प्रखंड अध्यक्ष शिवचंद्र राम, किसनपुर प्रखंड अध्यक्ष लालू कुमार यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं