सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र के निर्मली पंचायत स्थित महादलित टोला वार्ड नंबर 4 में दो दिवसीय दीना भद्री मेले का भव्य आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन स्थानीय डॉ. सुभाष मेहता ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जिन्होंने पूजा-अर्चना की और मेले का आनंद लिया।
मेले में मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत जोगबनी इटवा गांव से आई लोकगाथा कीर्तन मंडली ने दीना भद्री पर आधारित नाटक का मंचन किया। इस प्रस्तुति को देखने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मेला समिति के अध्यक्ष प्रमोद सादा ने बताया कि बाबा दीना भद्री हमलोगों के कुल देवता हैं और हर साल उनकी बड़ी धूमधाम से पूजा-अर्चना की जाती है। उनके सम्मान में स्थानीय लोगों की मदद से मेले का आयोजन किया जाता है।
मेला स्थल पर दीना भद्री, कामाब, धेसर, शिव-पार्वती, तुलना, बुधना, शेषनाग और माता शबरी सहित कई देवताओं की मूर्तियां स्थापित की गईं। बाबा दीना भद्री की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और मिठाई चढ़ाकर आशीर्वाद लिया।
इस मेले के आयोजन में मेला सचिव राजकुमार सादा, भागवत सादा, शिबू सादा, वार्ड सदस्य राजेश सादा, पंच मांगेन सादा, कुलदीप सादा, जगन सादा, दामोदर सादा, महेंद्र सादा, पिंटू सादा और नीरज सादा का सराहनीय योगदान रहा। पूरे मेले के दौरान श्रद्धालुओं में उत्साह बना रहा और शांति व्यवस्था बनी रही। इस आयोजन ने स्थानीय संस्कृति, आस्था और परंपरा को और अधिक मजबूत किया।
कोई टिप्पणी नहीं