सुपौल। नगर पंचायत पिपरा के वार्ड नंबर 10 निवासी पत्रकार आनंद गुप्ता के छोटे सुपुत्र शुभम कुमार ने एसएससी के मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (MES) परीक्षा में सफलता प्राप्त कर परिवार और जिले का नाम रोशन किया है। शुभम ने अपने पहले प्रयास में ही इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल की और मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस पद पर चयनित हुए।
शुभम ने मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। उनके पिता आनंद गुप्ता ने बताया कि शुभम बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रहे हैं। अपनी सफलता का श्रेय शुभम ने अपने माता-पिता आनंद गुप्ता और बेवी कुमारी के साथ-साथ अपने गुरूजन को दिया।
शुभम की इस उपलब्धि पर उमेश गुप्ता, शिव शंकर झा उर्फ बुच्चन झा, शशि रंजन कुमार, शंकर गुप्ता, किशोरी प्रसाद गुप्ता, रामचंद्र प्रसाद गुप्ता, अंगद चौधरी, शंकर चौधरी, मुनेंद्र कुमार गुप्ता, अमन कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, आकाश कुमार, नवनीत कुमार, सुनील सोनी सहित कई अन्य लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।
कोई टिप्पणी नहीं