सुपौल। इंडो-नेपाल बॉर्डर रोड पर सिमरी गांव के समीप गुरुवार को हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने 38 वर्षीय अभिषेक कुमार गुप्ता को मृत घोषित कर दिया, जबकि 47 वर्षीय धनंजय सरकार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार मृतक अभिषेक कुमार गुप्ता और धनंजय सरकार वीरपुर से सुपौल की ओर जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर चोटों की वजह से अभिषेक को बचाया नहीं जा सका।
घटना की सूचना मिलते ही वीरपुर थाना से सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह और राजीव सहनी अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं