सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के ढोली पंचायत अंतर्गत बलथरवा गांव में किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया सरस्वती देवी ने की, जिसमें बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सहायक तकनीकी प्रबंधक विद्या सुमन और किसान सलाहकार श्याम कुमार भारती ने किसानों को खेतीबाड़ी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने बीजोपचार की आवश्यकता और प्रक्रिया, पौध संरक्षण, रासायनिक खाद के कम उपयोग और जैविक खाद को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
इसके अलावा, किसानों को समय-समय पर मिट्टी जांच कराने, कृषि यंत्रों की खरीद के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और बिहार राज्य फसल सहायता योजना सहित विभिन्न सरकारी विकास योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर किसान प्रवीण कुमार, रंजीत कुमार, इंद्रजीत सिंह, ललित सिंह, सुवी लाल सिंह, भगवान लाल सिंह, राम कुमार खड़गा, सिंहेश्वर सिंह, अजय कुमार, प्रमोद कुमार, महेंद्र सरदार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं