सुपौल। जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय कार्यालय वेश्म में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जमाबंदी परिमार्जन एवं पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर समाहर्ता श्री राशिद कलीम अंसारी सहित जिले के सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जमाबंदी परिमार्जन कार्य की प्रगति की समीक्षा की और लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन की स्थिति की भी समीक्षा की और योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जमाबंदी परिमार्जन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसमें तेजी लाने के लिए नियमित निगरानी आवश्यक है। साथ ही, पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया।
बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य समयसीमा के भीतर पूरे किए जाएं और लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से प्राप्त हो।
कोई टिप्पणी नहीं