Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की हुई बैठक, पीड़ितों को समय पर मुआवजा देने का दिया निर्देश




सुपौल। जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक डीएम के कार्यालय वेश्म में आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक, असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) और विशेष लोक अभियोजक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पीड़ितों को समय पर मुआवजा और अन्य सुविधाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा, पुलिस अधीक्षक से प्राप्त सभी मुआवजा प्रस्तावों की समीक्षा के बाद स्वीकृति दी गई।

विशेष लोक अभियोजक को निर्देश दिया गया कि गवाहों को यात्रा भत्ता और दैनिक भत्ता देने के लिए गवाहों की सूची, बैंक पासबुक, आधार कार्ड और गवाही की तिथि सहित जानकारी जिला कल्याण पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं।

बैठक में निर्णय लिया गया कि हत्या के मामलों में आरोप गठन के बाद नियमानुसार नियोजन की प्रक्रिया पूरी की जाए। जिलाधिकारी ने लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक को समय पर अंतिम आरोप पत्र दाखिल करने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं