Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेले का हुआ आयोजन, शिक्षकों को किया गया सम्मानित



सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के बीआरसी कार्यालय चांदपीपर परिसर में प्रखंड स्तरीय टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मैटेरियल) मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्देश्य शिक्षकों द्वारा विकसित शिक्षण सामग्रियों का प्रदर्शन और शिक्षण पद्धति में नवाचार को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम का उद्घाटन बीईओ रीता कुमारी, बीआरपी सुरेंद्र कुमार, डाइट पिपरा के शिव कुमार, संभाग प्रभारी नंदलाल और एमडीएम साधनसेवी रुपेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाध्यापक डॉ. उपेंद्र कुमार ने बताया कि टीएलएम मेले में उत्कृष्ट शिक्षण सामग्री प्रस्तुत करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवचंद्र मुखिया टोला सदानंदपुर की शिक्षिका को, द्वितीय पुरस्कार उम विद्यालय शाहपुर पलार की शिक्षिका स्वाति कुमारी को एवं तृतीय पुरस्कार मध्य विद्यालय चांदपीपर के शिक्षक कुमार सानू को दिया गया। 

इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मौके पर प्रधानाध्यापक विनायक प्रसाद यादव, डॉ. उपेंद्र कुमार, कपिल कुमार मेहता, संजय पाठक, मोहन पाठक, अखिलेश कुमार, दिलीप पासवान, रामानंद कुमार, लाल बहादुर यादव, रमन कुमार, सूर्य नारायण यादव, बसंत कुमार, उमाकांत गामी, मो. कलीम, मो. शमीमुद्दीन, मिथिलेश कुमार, मनोज सिंह सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं