Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरदार टोला का बीडीओ ने किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित शिक्षकों पर होगी कार्रवाई


सुपौल। छातापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. राकेश गुप्ता ने गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरदार टोला महम्मदगंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में एक भी छात्र मौजूद नहीं था, जबकि प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार और सहायक शिक्षिका निभा कुमारी हाजिरी बनाकर अनुपस्थित पाए गए।

निरीक्षण के समय बीडीओ के साथ अंचलाधिकारी राकेश और बीपीआरओ देश कुमार भी उपस्थित थे। बीडीओ ने विद्यालय के विभिन्न अभिलेखों की जांच की और उपस्थित शिक्षकों से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि अनुपस्थित शिक्षकों के एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

बीडीओ ने प्रखंड साधनसेवी को निर्देश दिया कि शुक्रवार को मध्याह्न भोजन (एमडीएम) योजना की जांच की जाए और छात्रों की उपस्थिति का जायजा लिया जाए। इसके साथ ही जांच प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी को सौंपने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय संचालन और पठन-पाठन कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी शिक्षकों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं