सुपौल। जिले के नदी थाना क्षेत्र के बड़हारा गांव में मंगलवार को असामाजिक तत्वों ने एक महिला पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल महिला की पहचान बड़हारा निवासी अब्दुल वहाब की पत्नी सहना खातून के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, कुछ बदमाश पुरानी रंजिश के चलते महिला के घर में घुसे और उसे अकेला पाकर पहले बेरहमी से पीटा। इसके बाद गले सहित शरीर के कई हिस्सों पर चाकू से हमला कर दिया। खून से लथपथ महिला दर्द से तड़पती रही और मदद के लिए चिल्लाने लगी। महिला की चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे गंभीर हालत में अनुमंडलीय अस्पताल, निर्मली लेकर गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही नदी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान और आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों का कहना है कि हमलावरों का मकसद महिला की हत्या करना था। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं