Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वीरपुर नगर पंचायत की सामान्य बोर्ड बैठक में स्ट्रीट लाइट और जल निकासी पर हुई चर्चा

 


सुपौल। वीरपुर नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने की। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी मयंक कुमार, उपमुख्य पार्षद रीमा दास समेत विभिन्न वार्डों के पार्षद उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान नगर क्षेत्र में कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट और तिरंगा लाइट न लगने को लेकर कई वार्ड पार्षदों ने आक्रोश व्यक्त किया। इस पर मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने आश्वासन दिया कि प्रमुखता के आधार पर जल्द ही आवश्यक स्थानों पर लाइटें लगवाई जाएंगी।

मुख्य पार्षद ने बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर 13 में जल निकासी के लिए नाला निर्माण की आवश्यकता पर चर्चा की गई और इसे सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। इसके अलावा, परम पूज्य सरसंघचालक मोहन भागवत के आगमन को लेकर शहर की साफ-सफाई और सरस्वती विद्या मंदिर परिसर के आगे सड़क पर तिरंगा लाइट और वेपर लाइट लगाने के विषय पर भी विचार किया गया।

बैठक में पार्षद कमल सिंह, ललिता मिश्रा, अंजलि प्रिया पटेल, रत्नेश कुमार मरवैता, रिंकू कुमार गुप्ता, कौशल्या देवी, सुधीरा देवी, साधना सिंह, संगीता देवी, रणजीत सिंह सहित कार्यालय कर्मी सत्यनारायण चौधरी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं