Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : आग लगने से चार माह का बच्चा झुलसा, परिवार का सारा सामान जलकर राख


सुपौल। बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के भगवानपुर पंचायत के साहेवान वार्ड 6 में शुक्रवार को बेचन मुखिया के घर अचानक आग लगने से भारी नुकसान हुआ। इस हादसे में चार माह का एक मासूम बच्चा बुरी तरह झुलस गया, जबकि अग्निपीड़ित महिला सदमे में हैं।

आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। डायल 112 की पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि, तब तक घर में रखा अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, आभूषण, महत्वपूर्ण दस्तावेज और नगद राशि सहित सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

घटनास्थल पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने अग्निपीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। सीओ हेमंत अंकुर ने कहा कि सरकारी प्रावधानों के तहत पीड़ित परिवार को जल्द मुआवजा दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं