सुपौल। आगामी तिल्हेश्वर नाथ महोत्सव 2025 के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक कार्यालय वेश्म में हुई, जिसमें आयोजन की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में तिल्हेश्वर न्यास समिति के सभी सदस्यगण, अपर समाहर्त्ता राशिद कलीम अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी इन्द्रवीर कुमार, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्रीति कुमारी, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी तारकेश्वर पटेल, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान महोत्सव की व्यवस्थाओं, सुरक्षा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, श्रद्धालुओं की सुविधाओं तथा अन्य आवश्यक पहलुओं पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं। उन्होंने साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया।
गौरतलब है कि तिल्हेश्वर नाथ महोत्सव सुपौल जिले का एक प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। प्रशासन इस बार महोत्सव को और भी भव्य एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए पूरी तैयारी कर रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं