सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के मध्य विद्यालय भपटियाही परिसर में संचालित ललित कोशी पीड़ित उच्च माध्यमिक विद्यालय बनैनियां बलथरवा में पिछले पांच दिनों से तालाबंदी के चलते शैक्षणिक कार्य पूरी तरह बाधित है। ग्रामीणों के विरोध के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ठप हो गई है, जबकि विद्यालय के सभी शिक्षक बीआरसी कार्यालय चांदपीपर में उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।
प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ), डीपीओ स्थापना, डीपीओ माध्यमिक और बीईओ को लिखित शिकायत में बताया कि विद्यालय वर्ष 2012 से मध्य विद्यालय भपटियाही परिसर में तीन कमरों में संचालित हो रहा था। पहले यहां सिर्फ नवम और दशम वर्ग की पढ़ाई होती थी, लेकिन 2023 से ग्यारहवीं और बारहवीं वर्ग भी शुरू कर दिए गए।
हाल ही में पीएम श्री योजना के तहत इस विद्यालय का चयन होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए विद्यालय के आवंटित कक्षों में तालाबंदी कर दी। उनका कहना है कि विद्यालय को मिडिल स्कूल बनैनियां में जोड़ा जाए। इसी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को विद्यालय के कार्यालय कक्ष और कक्षाओं को बंद कर दिया, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि तालाबंदी के कारण वे विद्यालय में नहीं जा पा रहे हैं और ग्रामीणों के भय से बीआरसी कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों की ओर से अब तक इस मामले में कोई ठोस पहल नहीं की गई है, जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
स्थानीय लोग और विद्यालय प्रबंधन जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं ताकि विद्यालय का संचालन दोबारा सुचारू रूप से हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं