सुपौल। राघोपुर थाना परिसर में रविवार को महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, बीडीओ ओम प्रकाश और थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से की। बैठक में शिव मंदिर कमिटी सदस्यों से बारात निकालने के दौरान रूट चार्ट और मौजूद रहने वाले लोगों की संख्या की विस्तृत जानकारी ली गई।
बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम नीरज कुमार ने कहा कि सभी पूजा समितियां सुनिश्चित करें कि महाशिवरात्रि के अवसर पर किसी प्रकार की हुड़दंगबाजी न हो। खासकर मोटरसाइकिल से लापरवाहीपूर्ण ढंग से स्टंट करने या शोरगुल मचाने जैसी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। प्रशासनिक अधिकारी स्वयं बारात के साथ मौजूद रहेंगे, ताकि पर्व का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से हो।
एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि बिना लाइसेंस के कोई भी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने अबीर-गुलाल के उपयोग में सावधानी बरतने और मुख्यालय से जारी गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस बार भी डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
बीडीओ ओम प्रकाश और थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने भी लोगों से शांतिपूर्ण और हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अब तक लाइसेंस प्राप्त नहीं किया है, वे जल्द से जल्द लाइसेंस हासिल कर लें।
बैठक में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने अपने सुझाव दिए और पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बैद्यनाथ भगत, कमल प्रसाद यादव, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, चंदू दास, संजीव यादव, जमील अनवर, नूर आलम, राधा देवी, अभिनंदन दास, मो. अकरम, संत अमरजीत, गुड्डू गुप्ता, किशोर दास, विपीन साह, सुभाष यादव, भूपेंद्र यादव, मित्तन यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं