सुपौल। राज्यसभा में देश के महान समाजवादी नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को फ्रेंड्स ऑफ आनंद संगठन के कार्यकर्ताओं ने शहर में आक्रोश मार्च निकाला। इसके बाद लोहियानगर चौक पर कांग्रेस अध्यक्ष का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया।
कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष की टिप्पणी को सड़कछाप बयानबाजी करार देते हुए इसे देश के सम्मानित नेताओं का अपमान बताया। प्रदर्शनकारियों ने मल्लिकार्जुन खड़गे से सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की और आश्चर्य जताया कि यह बयान सोनिया गांधी की मौजूदगी में दिया गया।
युवा जिलाध्यक्ष समरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी की मौजूदगी में खड़गे द्वारा इस तरह की भाषा का प्रयोग निंदनीय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक खड़गे सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, विरोध जारी रहेगा।
फ्रेंड्स ऑफ आनंद के चंचल सिंह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष की यह भाषा ओछी मानसिकता को दर्शाती है, जबकि नन्हें सिंह ने इसे कांग्रेस नेतृत्व के पतन की निशानी बताया। फ्रेंड्स ऑफ आनंद संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही माफी नहीं मांगी गई, तो वे इस मुद्दे को और बड़े स्तर पर उठाएंगे।
इस आक्रोश मार्च और पुतला दहन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल कार्यकर्ताओं में अंकित कुमार, रौशन सिंह नन्हें, शशिभूषण सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, बग्गा सिंह, चिक्कू सिंह, संजय सिंह, सुरजीत कुमार सिंह, केदारनाथ सिंह, सुजीत विश्वास, बउआ सिंह, चंचल सिंह, राहुल सिंह, अफजल, किशन चौधरी, सन्नी कुमार, अंकित सिंह, रामबिलास कामत, गोलू कुमार, प्रिंस, अमित, विनोद, राकेश, राजन, आयुष, राहुल, सुयेश, ललित आदि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं