सुपौल। बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के विसनपुर शिवराम पंचायत सरकार भवन में प्रखंड क्षेत्र के स्वच्छता कर्मियों और सभी पंचायतों के स्वच्छता पर्यवेक्षकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रवक्ता गगन कुमार झा ने की।
बैठक में स्वच्छता कर्मियों के मानदेय और पिछले पांच वर्षों से स्वच्छता किट (परिधान व जूते) नहीं मिलने के मुद्दे पर गहरा रोष व्यक्त किया गया। कर्मियों का कहना था कि वे सबसे जोखिम भरा और गंदगी से भरा कार्य करते हैं, लेकिन सरकार उनकी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं देती।
स्वच्छता कर्मियों ने बताया कि 3000 रुपये (स्वच्छता कर्मी) और 5000 रुपये (स्वच्छता पर्यवेक्षक) मानदेय में घर-परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा, लंबे समय से वे स्वच्छता किट की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक इसे पूरा नहीं किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि अपनी मांगों को बुलंद करने के लिए सभी स्वच्छता कर्मी जिला मुख्यालय में एकजुट होकर सम्मान सम्मेलन आयोजित करेंगे। इस प्रदर्शन के जरिए वे सरकार से अपनी वाजिब मांगों को पूरा करने की अपील करेंगे। स्वच्छता कर्मियों ने साफ कहा कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होतीं तो वे आगे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं