सुपौल। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने "चलो वार्ड-चलो पंचायत" अभियान के तहत सदर प्रखंड के वीणा एकमा चौक पर आम जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने सरकार से इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।
इस दौरान लक्ष्मण झा ने केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे केवल गरीबों, मजदूरों, किसानों और युवाओं के नाम पर राजनीति करती हैं, लेकिन उनकी वास्तविक परेशानियों को दूर करने में पूरी तरह विफल रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार जल्द इन मुद्दों पर ध्यान नहीं देती है, तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
उन्होंने खासतौर पर बढ़ती बेरोजगारी पर चिंता व्यक्त की और कहा कि रोजगार के अभाव में युवा नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं। साथ ही, गरीबों, मजदूरों और किसानों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। इस मौके पर मानव सदा, जगदीश सदा, सविता देवी, कंचन देवी, ललित कुमार, सनोज कुमार, मो. इजरायल, पंकज कुमार, लालू तांती सहित कई लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं