सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के भीमनगर बीओपी के जवानों ने बुधवार देर शाम चेक-पोस्ट ड्यूटी के दौरान एक बोलेरो गाड़ी से दो लाख रुपये नकद और दो युवकों को हिरासत में लिया। पकड़े गए युवकों को वाहन और नकदी के साथ भीमनगर कस्टम कार्यालय को सौंप दिया गया।
कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पीलर संख्या 206/7 के पास से भारत-नेपाल पारंपरिक मार्ग के जरिए दो युवक नकदी लेकर जाने वाले थे। इस सूचना पर एसएसबी के जवानों ने चौकसी बढ़ा दी और संदिग्ध बोलेरो गाड़ी को रोका। तलाशी लेने पर गाड़ी से दो लाख रुपये बरामद हुए।
गिरफ्तार युवकों की पहचान मधेपुरा जिले के श्रीपुर निवासी 54 वर्षीय अंजू कुमार और कौशलपुर निवासी 29 वर्षीय सुरेश कुमार के रूप में हुई है। एसएसबी ने दोनों को हिरासत में लेकर भीमनगर कस्टम कार्यालय को सौंप दिया।
इस पूरी कार्रवाई में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक अनुराग और उनके साथ तीन अन्य जवान मौजूद थे। एसएसबी अब इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है कि इतनी बड़ी रकम नेपाल ले जाने का मकसद क्या था।
कोई टिप्पणी नहीं