सुपौल। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने अपने समर्थकों के साथ गढ़ बरूआरी रेल अधीक्षक के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर के नाम तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने सुपौल जिले के यात्रियों को बेहतर रेल सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की।
झा ने कहा कि वर्तमान में ललितग्राम से अमृतसर के लिए चलाई जा रही जनसाधारण ट्रेन को स्थायी रूप से चलाया जाए। उन्होंने कहा कि सुपौल बिहार का अंतिम छोर है और नेपाल सीमा से सटा हुआ जिला है। यहां से हजारों लोग प्रतिदिन पलायन करते हैं, जिन्हें सहरसा जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती है। यात्रियों की इस समस्या को देखते हुए इस ट्रेन को परमानेंट किया जाना चाहिए।
कहा कि ललितग्राम से अमृतसर जाने वाली जनसाधारण ट्रेन का गढ़ बरूआरी रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया जाए। इसके अलावा, पटना से सहरसा के बीच चलने वाली कोसी एक्सप्रेस का समय पुनः निर्धारित करने की मांग की, ताकि रात 10 बजे सहरसा पहुंचने वाली इस ट्रेन के यात्रियों को रातभर स्टेशन पर इंतजार न करना पड़े।
गढ़ बरूआरी रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जाए, जिससे यात्री एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आसानी से जा सकें। वीणा एकमा रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर का समय बढ़ाया जाए। शाम 7 बजे के बाद बुकिंग काउंटर बंद हो जाने से यात्रियों को परेशानी होती है, जिसे दूर करने की जरूरत है।सुपौल जिले से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों को स्थायी रूप से संचालित किया जाए।
श्री झा ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि रेल विभाग उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं करता, तो वे अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि सुपौल जिले के साथ कोई दोहरी नीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस मुद्दे पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर श्री मुन्ना सिंह, सुमन कुमार, अशोक झा, सुरेश कुमार, ललन कुमार झा, शंकर कुमार, पिंटू कुमार सिंह, सुनीता देवी, पारो देवी सहित कई समर्थक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं